Saturday, January 25, 2025
Latest:
उत्तराखंड

नेशनल गेम्स में इस्तेमाल होंगे विश्व स्तरीय इक्विपमेंट्स, फ्रांस, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, जापान, अमेरिका, नीदरलैंड, इंग्लैंड जैसे देशों से उपकरण मंगाए गए: रेखा आर्या

28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों में विश्व स्तर के खेल उपकरण इस्तेमाल किए जाएंगे । खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं जिनकी क्वालिटी विश्व स्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है। सभी खेल आयोजनों पर उपकरण पहुंच गए हैं और उन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं। हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी, हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्व स्तर के खेल मैदान और साइकलिंग वैलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की। बावजूद इसके खेलों में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण भारत में उपलब्ध नहीं हो पाते। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हमने विशेषज्ञों की सलाह से उन देशों से खेल उपकरण मंगाने का फैसला किया था, जिनके उपकरणों को ओलंपिक लेवल के खेलों में प्रयोग किया जाता है । फ्रांस, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, जापान, अमेरिका, नीदरलैंड, स्वीटजरलैंड, इंग्लैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया जैसे देशों से उपकरण मंगाए गए हैं । खेल मंत्री बताया कि सभी खेल उपकरण खेल स्थलों पर पहुंच गए हैं और उन्हें इस्तेमाल के लिए रेडी किया जा रहा है।

“खेल उपकरणों के मामले में हमने तय किया था कि हम विश्व स्तर के स्टैण्डर्ड को फॉलो करेंगे। ये खेल उपकरण सिर्फ नेशनल गेम्स में ही काम नहीं आएंगे, बल्कि बाद में इनपर अभ्यास करके हमे उत्तराखंड से इंटरनेशनल खिलाड़ी भी तैयार करने हैं, इसलिए हमने क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं किया। आने वाले समय में अगर हमारा कोई खिलाड़ी ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ करता है तो उसे पहले से ही उन खेल उपकरणों का इस्तेमाल करने का अभ्यास होना चाहिए जो उसे ओलम्पिक में प्रयोग करने हैं। हालांकि लॉजिस्टिक की समस्याओं के चलते कुछ उपकरण मंगाने में समय ज्यादा लगा लेकिन खुशी की बात है कि अब हमारे खेल मैदान पूरी तरह तैयार हैं।”

रेखा आर्या, खेल मंत्री

 

कहां से कौन सा उपकरण

* Gymnastics – Gymnova from France
* Weightlifting – Eleiko from Sweden
* Lawn Bowl – Drakes Pride from UK and Hensilite from Australia
* Volleyball – Gerlflor teraflex surface from Germany
* Fencing – Favera from Italy, Absolute AF from USA, Fencing video referral system from Spain
* Wushu – Taishan from Japan
* Wrestling – Suples from USA, Dollamur (wrestling mats) from USA
* Badminton – Yonex from Japan
* Modern Pentathlon – Absolute AF from USA
* Archery – Target faces from Netherlands
* Athletics – Javelins from Sweden
* Cycling cycles – Scott from Switzerland, Merida from Taiwan, Dolan from UK, Cycling tyres from Italy and French, Cycling accessories (Shimano) from Japan
* Judo – Mats (Tatamix) from Japan
* Aquatics – Electronic Touchpad (SEIKO) from Japan, Anti-wave lane and Water polo goal post (Malmstem Co) from Sweden
* Rowing – All boats from Portugal, paddles and oars from USA, ergometers from USA, rescue boats from Turkey
* Kayaking and Canoeing – Oars and paddles from Hungary, Slalom boats from Slovakia, Boats from Portugal, rescue boats from Turkey, Catamaran from England

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *