भदूरा के नाम रहा मटियाल क्रिकेट टूर्नामेंट मेजबान मट्टी को हराकर जीता ख़िताब
उत्तरकाशी के ग्राम पंचायत मट्टी मे मटियाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे गाजणा प्रतापनगर क्षेत्र की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया
फाइनल मुकाबला मट्टी और भदूरा के बीच खेला गया जिसमे मट्टी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 102 रनो का लक्ष्य खड़ा किया
जवाब मे भदूरा की टीम ने 5 विकेट खोकर 12 वे ओवर मे ही 103 रन बनाकर ख़िताब अपने नाम किया
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गाजणा क्षेत्र के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाo प्रदीप भट्ट ने विजेता टीम को 11000 और उपविजेता टीम को 5100 रूपये की नकद धनराशि एवं ट्राफी भेंट कर समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर डाo प्रदीप भट्ट ने कहा कि पहाड़ मे प्रतिभाओं की खान है हमें इसमें से हीरे तराशने है
उन्होंने कहा कि वे गाजणा क्षेत्र की टीम को जिला मुख्यालय एवं देहरादून मे खिलाना चाहते है जिसके लिए स्थानीय युवाओं एवं पूर्व सैनिक गोपाल राम भट्ट के सहयोग से गाजणा क्षेत्र से सर्वश्रेष्ट खिलाडियों का चयन किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से खेल मैदान हेतु जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिससे गांव मे खेल मैदान का निर्माण किया जा सके,
उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु ग्राम वासियों को बधाई देते हुये आभार ब्यक्त किया
इस अवसर पर नैपड़ के प्रशाशक निवर्तमान प्रधान माता प्रसाद, धनेटी के हर्ष बहुगुणा, सिरी के जीतम रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा गणेश भट्ट, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद भट्ट, श्री अमरदेव भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, पातीराम भट्ट भागु देवी, कमला देवी, कुसुमलता, पुष्पा देवी, कांति राम भट्ट, विनोद भट्ट, धनी लाल, रमेश जोशी, उधमी गंगा प्रसाद नौटियाल, पूर्णानंद भट्ट, प्रेम दत्त, कॉमेंट्रेटर भुवनेश भट्ट, मटियाल क्रिकेट टूनामेंट के आयोजनकर्ता सौरभ नौटियाल, माधव भट्ट, लव भट्ट, कुश भट्ट, अमन भट्ट समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे