सीमांत जिले उत्तरकाशी के गौरशाली गांव में नए साल के स्वागत में जश्न,रासो नृत्य के साथ एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी, वीडियो देखें
पहाड़ की अपनी संस्कृति और रीति रिवाज हैं ऐसे में जब भी कोई हर्ष का विषय या मंगल कार्य होता है तो सभी ग्रामीण रासो नृत्य के साथ जमकर जश्न मनाते हैं। साल का स्वागत करने के लिए भी गांव में स्थानीय वाद्य यंत्र के साथ रासो नृत्य किया जाता है। सीमांत जिले उत्तरकाशी के गौरशाली गांव में ग्रामीणों ने नए साल के स्वागत में जमकर जश्न मनाया और अपने इष्ट देवता वासुकी नाग के प्रांगण में रासो नृत्य के साथ एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। इससे पूर्व रात्रि में भी ग्रामीणों ने नए साल के स्वागत की पूरी तैयारी कर रासो नृत्य का आयोजन किया। जिसमें गांव की सभी महिलाएं बच्चे और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान महिलाएं अपने स्थानीय पहनावे में नजर आई जो की आकर्षण का केंद्र बना रहा। बता दें कि इन दोनों गोरशाली गांव में रामलीला का भी आयोजन हो रहा है|