उत्तरकाशी के श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति तथा हिमालय प्लांट बैंक में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ है आयोजन
उत्तरकाशी के श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति तथा हिमालय प्लांट बैंक में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक, सीएमओ और बैंक मैनेजर समेत जिले के कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।
आज 11 अगस्त 2024 को श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति तथा हिमालय प्लांट बैंक में सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र को समिति के कार्यालय में सम्मान के साथ शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके साथ ही पदोन्नत हुए डॉक्टर बी एस रावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी तथा डॉक्टर प्रेम पोखरियाल प्रमुख अधीक्षक जिलाचिकित्सालय उत्तरकाशी एवं डॉक्टर कुलवीर राणा डिप्टि सी एम ओ एवं भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रवन्धक वी० एन० सिंह को साल पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किये गये। चन्डी प्रसाद भट्ट चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का भी सम्मान साल भेंट कर पुष्प गुच्छ के साथ सम्मान किया गया। श्याम स्मृति वन में एक वृक्ष मां के नाम का सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण कर अपना योगदान दिया। अपने संबोधन में विधायक द्वारा सभी को एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाने का संकल्प के साथ ही उसे संर क्षण एवं संवर्धन का भी संकल्प लिया तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए यह कार्य आज के मानव के लिए परम आवश्यक है जो आने वाले भविष्य हेतु पर्यावरण की रक्षा हेतु परम आवश्यक है साथ ही इस श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण समिति तथा हिमालय प्लांट बैंक के संस्थापक/अध्यक्ष प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी के विगत 21 बर्षो से वरुणावत तलहठी में तैयार किए गए इस मिश्रित वन एवं 300 प्रजाति के विभिन्न पादपो का एक ही छत के नीचे तैयार करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी इनके द्वारा तैयार किए गए इस वाटिका को विभिन्न शोध छात्रों, वैज्ञानिकों, विद्यालय केअध्ययन रत विद्यार्थियों को यहां पर पधार कर ज्ञान अर्जन करने की भी प्रेरणा दी साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा की हम सरकार के स्तर से श्री प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी के इस नेक कार्य मे क्या सहायता कर सकते हैं, इसका भी प्रयास किया जाएगा
समिति के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल के द्वारा अपने पूर्ण मनोयोग से श्याम स्मृति वन एवं पर्यावरण क्षेत्र में बहुत योगदान दिया जाता है कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल परमार, समाज सेवी नागेंद्र थपलियाल, श्री वचन लाल घलवान, मुरली मनोहर भट्ट सहायक अध्यापक, शिवराज सिंह पवार रवि पवार इतवार सिंह राणा कोठी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के लगभग 40 प्रशिक्षणार्थियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।मातृशक्ति में रजनी चौहान रामा डोभाल, वीना पोखरियाल,सेवा निवृत सहायक अध्यापिका के साथ ही अन्य अन्य कई मातृशक्तियां उपस्थिति रही जिन्होंने एक-एक वृक्ष अपने माता पिता के नाम रोपित कर इस कार्यक्रम को मुर्त रूप दिया गया है।