उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है।
हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। इंटर में देहरादून की अनुष्का टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं। इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष हाईस्कूल का परिणाम 90.77 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा।
प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र कमल सिंह चौहान एवं हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कालाढूंगी रोड हल्द्वानी के छात्र जतिन जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके कुल 99.20 प्रतिशत हासिल कर दोनों ने संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
वहीं राजकीय इंटर कालेज,बदासी देहरादून की छात्रा अनुष्का राणा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 493 अंक प्राप्त कर 98.60 प्रतिशत हासिल कर श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.20 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा।इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 प्रतिशत रहा।