Wednesday, April 16, 2025
Latest:
उत्तराखंड

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में भाषण में पीजी कॉलेज की विजेता बनी स्वाती

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने मतदाता गीत एवं शिक्षा से जागरूकता व जागरूकता से मतदान विषय पर सम्पन्न हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जिला नोडल स्वीप के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला के महत्व के अंतर्गत इस कार्यक्रम में भाषण एवं मतदाता अभिप्रेरणा गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें उत्तरकाशी नगर के पृथक-पृथक विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की छात्रा कुमार स्वाती नौटियाल ने, द्वितीय स्थान गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी निष्ठा पंवार ने एवं तृतीय स्थान गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रश्मि उनियाल ने प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर की टीम ने, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर ज्योतिपुरम की टीम ने एवं तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में योग शिक्षक रणवीर सिंह रावत ने छात्रों को योग के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हर्षा रावत द्वारा छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई गई। यूथ आईकॉन आयुष कोटनाला तथा कुमारी मानसी राणा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन व मतदाता जागरूकता से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, स्वीप प्रभारी डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल, प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र पाल सिंह परमार, प्राध्यापक रविंद्र सिंह जयाड़ा, शिक्षक प्रभाकर सेमवाल, सुनीता चौहान, सुषमा नोटियाल सहित नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *