हिमालय संरक्षण सप्ताह में विज्ञान शिक्षक डॉ.शम्भू प्रसाद नौटियाल को हिम श्री सम्मान से नवाजा
गंगा की जैव-विविधता, नदी एवं झीलों तथा वनस्पतियों पर शोध व हिमालय संरक्षण, शिक्षा,पर्यावरण,जैव विविधता संरक्षण एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये डॉ.शम्भू प्रसाद नौटियाल को हिम श्री सम्मान से नवाजा गया।
हिमालय संरक्षण सप्ताह जो कि 2 सितंबर से 9 सितंबर 2024 तक मनाया गया। इसी के तहत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान धाम झाझरा, देहरादून में डॉ. नौटियाल को सम्मानित किया गया। वर्तमान में डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल वर्तमान में पीएम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी, जिला उत्तरकाशी में विज्ञान शिक्षक हैं। इससे पूर्व इन्हें शिक्षा व पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी चैंपियन, नेशनल साइंस अकादमी द्वारा उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक सम्मान तथा ग्लोबल टीचर अवार्ड सहित अनेकों सम्मान भी मिल चुके है।