उत्तरकाशी स्थित श्याम स्मृति वन में गौरा देवी जनशताब्दी 2025 चिपको चेतन यात्रा के द्वारा किया गया पौधारोपण
उत्तरकाशी स्थित श्याम स्मृति वन में आज वृक्ष सुरक्षा सप्ताह के तहत माता गौरा देवी जनशताब्दी 2025 चिपको चेतन यात्रा श्याम स्मृति वन, पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति के द्वारा तैयार किए गए वाटिकाओं में पधारे। श्याम स्मृति वन में ग्रीन मैन विजय पाल बघेल अध्यक्ष भारतीय वृक्ष न्यास सुरेश सुयाल संयोजक चिपको चेतन यात्रा महेश हरिद्वार द्वारा एक एक वृक्ष रुद्राक्ष , एक वृक्ष बेलपत्र, एवं पारिजात सहित फलदार अमरूद आदि वृक्षों का रोपण किया गया । समिति के कार्यालय में बैठकर बृक्ष सुरक्षा सप्ताह के संबंध में विशेष जानकारी साझा की गई एवं चिपको चेतना यात्रा संबंधी कार्यक्रम का रूप रेखा संबंधी जानकारी से अवगत कराया । इस कार्यक्रम को श्याम स्मृति बन के संरक्षक सुभाष चंद्र नौटियाल एवं समिति के सदस्य आचार्य रविंद्र नौटियाल केसहयोग से इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया । जिसमें प्रताप पोखरियाल के परिवार के साथ-साथ नवीन पुत्र एवं पुत्रवधू के द्वारा भी अपनी सहभागिता निभाई गई ।