Saturday, January 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपात स्थित से निपटने में मुस्तैद दिखी 108 सेवा, कुल 368 आपातकालीन केस दर्ज किए गये

राज्य में नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों के हर्षोल्लास के बीच किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए प्रदेश भर में 108 आपातकालीन सेवा हाई एलर्ट पर रही। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी व्यवस्था की गयी थी। देहरादून जिले में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेम नगर, विधानसभा, रेस कोर्स सहित मुख्य चौराहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी, ताकि आपात स्थित की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को किसी भी दिशा में रवाना किया जा सके।
इस दौरान (31 दिसम्बर 2024) को प्रदेशभर में कुल 368 आपातकालीन केस दर्ज किए गये। जिनमें 31 रोड़ ट्रैफिक एक्सीडेंट, 9 हृदय घात के मरीजों सहित निम्न को आपातकालीन सहायता पहुॅचायी गयी। जबकि विगत वर्ष 31 दिसम्बर 2023 को आर0टी0ए0 (रोड़ ट्रैफिक एक्सीडेन्ट) के 47 केसों की सूचना प्राप्त हुयी थी।
31 दिसम्बर 2024
कुल केस प्रसव सम्बन्धी रोड़ ट्रैफिक एक्सीडेन्ट हृदय रोग सम्बन्धित केस अन्य
368 131 31 9 197
इसके साथ ही ‘‘कुल 5 बच्चों का सुरक्षित प्रसव भी (1 पिथौरागढ़, 2 ऊधमसिंह नगर व 2 उत्तरकाशी जनपद) आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा में कराया गया‘‘।  कैम्प संस्था द्वारा संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के जी0एम0 (प्रोजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारियों की 31 दिसम्बर व 1 जनवरी के दिन सभी अवकाशों को निरस्त किया गया था ताकि लोगों को किसी आपात स्थित में तत्काल सहायता मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा पिछले वर्ष 31 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा रोड़ एक्सीडेन्ट की अधिक सूचनाएं मिलने के कारण इस बार अधिक सर्तकता बरती गयी है। इसके अलावा केन्द्रीय काल सेन्टर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता हेतु अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी थी ताकि प्रत्येक इमरजेन्सी के दौरान तत्काल एम्बुलेंस को रवाना किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *