अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी के छात्रों ने नचिकेता ताल से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर मिसाल कायम की
अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी के छात्रों ने इस वर्ष की थीम ‘सतत भविष्य के लिए पर्वतीय समाधान- नवाचार, अनुकूलन, युवा और उससे आगे’ के तहत नचिकेता ताल पारिस्थितिकीय अध्ययन किया व ताल के आसपास पर्यटकों द्वारा बिखरा हुआ सिंगल यूज पालीथीन व प्लास्टिक बोतलों को इकट्ठा करके उससे इको ब्रिक तैयार की। तथा कचरा वहां से नीचे भी ह पहुंचाया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने छात्रों को ताल के जैव व अजैव घटकों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि पर्वत दिवस मनाने का उद्देश्य पर्वतों के संरक्षण तथा उनके न रहने से होने वाले खतरों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना हैं, क्योंकि पर्वत जलवायु संतुलन, जलीय संसाधन, वनस्पति और जैव विविधता हेतु महत्वपूर्ण स्रोत हैं। छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल व इको क्लब प्रभारी डॉ. अचला चंदोक द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया।