नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा दंगे में संलिप्त उपद्रवियों में से 09 वांछित के पोस्टर जारी किये हैं। पुलिस ने घटनास्थलों के आस पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अब तक 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।