गणतंत्र दिवस पर आयोजित ‘भारत पर्व’ के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के हस्तशिल्प, लोक संस्कृति एवं खान-पान को प्रदर्शित किया गया
दिल्ली स्थित लाल किला परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ‘भारत पर्व’ के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के हस्तशिल्प, लोक संस्कृति एवं खान-पान को प्रदर्शित किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य की झांकी में “विकसित उत्तराखण्ड” को प्रदर्शित किया गया है। इस महोत्सव में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी “विकसित उत्तराखण्ड” आगंतुकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्ड की महिला को पारंपरिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया और पारंपरिक व्यंजन मंडुवा, झंगोरा, रामदाना व कौणी की खेती व राज्य पक्षी मोनाल को दर्शाया गया। झांकी के मध्य भाग में उत्तराखण्ड में होम स्टे को दिखाया गया। “भारत पर्व” में उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा उत्तराखण्डी सामूहिक लोक गीत एवं नंदा राजजात, छपेली, पन्यारी, जौनसारी नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।