श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या आज रिकॉर्ड तीन लाख के आंकड़े को पार
श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या आज रिकॉर्ड तीन लाख के आंकड़े को पार कर गयी है। इस वर्ष कपाट खुलने के बाद से अभी तक तेरह दिनों में भीतर ही इन दोनों धामों में 3,15,622 श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के आगमन के बावजूद यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से जारी है और सड़कों पर वाहनों का सुगमतापूर्वक संचालन हो रहा है। जिससे यात्रा में अब काफी कम समय लग रहा है। सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन को लेकर तीन अधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपते हुए जानकीचट्टी एवं यमुनोत्री में तैनात किया गया है। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को प्रशासन के द्वारा यात्रा मार्गों पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही बैरियर पर रोके जाने की दशा में जरूरतमंद यात्रियों हेतु पानी एवं भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था अभी भी जारी है।