Friday, November 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन थामा

कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और सैकड़ो लोगो के साथ आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा, कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर बताती है कि इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने वालों का मतदान तक स्वागत रहेगा ।

विकसित भारत निर्माण में सहयोग के लिए आने वाले सभी लोगों का मतदान तक स्वागत है……..

प्रदेश मुख्यालय में हुए इस जॉइनिंग अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक  नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा, आज मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सभी दलों से लोग आ रहे हैं। आप सभी भी देश में जारी विकास के मिशन में अपना योगदान और सहयोग देने के लिए हमारे साथ आए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा आपके काम और आपके सम्मान की व्यवस्था करना, प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी है । साथ ही उम्मीद जताई, आप सभी लोग पार्टी की रीति नीति को अपनाते हुए लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का काम करेंगे । उन्होंने कहा हमारे यहां कार्यकर्ताओं में से नेता निकलते हैं जन्म के अधिकार से कोई नेता नहीं बनता है। इसलिए हमारे यहां काम करने की पद्धति से कार्यकर्ता का विकास होता है । हम ऐसी एकमात्र पार्टी हैं जो अपने विचारों एवं सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करती हैं ।

दिग्गज नेताओं का आना बताता है कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जमानत बचना मुश्किल है……..

इस अवसर पर उन्होंने कहा, जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीड बैक हमे प्राप्त हो रहा है, उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ज़मानत बचना मुश्किल है । साथ ही कहा, एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है । उन्होंने कहा, अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है ।

कांग्रेस नेतृत्व विहीन और मोदी जैसा कोई नेता इस कालखंड में नहीं…….

इस अवसर पार्टी में शामिल होते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है । जिसको देखते हुए किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा मैं जहां भी जाता हूं मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है। मैं और मेरे साथ सभी साथी जो यहां आए हैं वह सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर आए हैं। साथ ही स्पष्ट किया, वह निस्वार्थ भाव से आए हैं और अपने को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें देश को आगे बढ़ने वालों के सहयोग का मौका मिल रहा है।

मिस्ड कॉल कर दिलाए औपचारिक सदस्यता…….

प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी ने संचालन करते हुए सभी लोगों से पार्टी के सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस कॉल कर औपचारिकता पूरी कार्रवाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *