उत्तराखंड

उत्तराखंड में बिजली दरों में 5.62% की वृद्धि

उत्तराखंड में यूपीसीएल ने बिजली दरों में 5.62% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यूपीसीएल ने 12.01% की विद्युत टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव रखा था, परन्तु  आयोग ने मात्र 5.62% की वृद्धि को स्वीकृति दी। इस वृद्धि में यूजेवीएनएल और पिटकुल को गत वर्षों की बकाया धनराशि के आधार पर 5.52% की स्वीकृत राशि भी शामिल है। इस प्रकार यूपीसीएल को केवल 0.10% की वास्तविक वृद्धि मिली है।
अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड (2025-26) में लागू विद्युत दरें अभी भी कम है। घरेलू श्रेणी: उत्तराखण्ड ₹6.16 प्रति यूनिट, हिमाचल प्रदेश ₹6.33 प्रति यूनिट, मध्य प्रदेश ₹6.71 प्रति यूनिट, उत्तर प्रदेश ₹6.71 प्रति यूनिट, राजस्थान ₹8.42 प्रति यूनिट, बिहार: ₹8.62 प्रति यूनिट, महाराष्ट्र ₹9.47 प्रति यूनिट। आयोग द्वारा कृषि श्रेणी (आरटीएस 4 ए) के अलावा अन्य सभी श्रेणी के डिमांड /फिक्स चार्जेज में कोई वृद्धि अनुमन्य नहीं की गई है। बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये मात्र ₹0.10 प्रति यूनिट की वृद्धि अनुमन्य की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *