Saturday, November 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में जिला पुलिस द्वारा मिशन सिलक्यारा पर तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली महोत्सव में प्रतिभाग कर जिला पुलिस द्वारा मिशन सिलक्यारा पर तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की धरती पर मातृशक्ति का जो स्नेह मिला, वह उनके जीवन में यादगार रहेगा। मुख्यमंत्री ने ‘दीदी-भुली महोत्सव में भाग लेने आई हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक उत्तराखण्ड आदर्श राज्य न बन जाए। देवभूमि का सनातन स्वरूप बनाए रखने के लिए हम प्रयासरत हैं। हम देवभूमि के स्वरूप को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं देंगे। उन्होंने सिलक्यारा टनल में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए चले ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सहित अफसरों की टीम एवं उत्तरकाशी और देश की जनता का आभार जताया। उन्होंने ओडीओपी पुरस्कार मिलने पर जिले को बधाई देते हुए जलजीवन मिशन में भटवाड़ी ब्लॉक में सबसे पहले सौ फीसदी जल-संयोजन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरकाशी के लाल धान ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर किसानों और सरकार के काम पर मुहर लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *