Monday, January 13, 2025
Latest:
उत्तराखंड

बदरी केदार विकास समिति का वार्षिक सम्मेलन बन्याथ धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झूमे दर्शक, कई लोगों को किया सम्मानित

बदरी केदार विकास समिति का वार्षिक सम्मेलन बन्याथ सामुदायिक भवन डिफेंस कॉलोनी देहरादून में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समिति द्वारा वार्षिक गढ़नंदिनी और कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। बदरी केदार विकास समिति के अध्यक्ष विजय खाली ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर डी आर पुरोहित कार्यक्रम में मौजूद रहे।

उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका हेमा नेगी करासी और अमित खरे ने रंगारंग प्रस्तृतियां दीं। मंच पर लोक गायिका हेमा करासी की प्रस्तुति पर दर्शक जमकर झूमें। उन्होंने गढ़वाली गीत मेरी बामणी, गिर गेंदुवा की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकाने पर मजबूर किया।

देर शाम तक उनकी प्रस्तुति की सूची लंबी होती गई। साथ ही लोक गायक अमित खरे ने गीत की प्रस्तुति देकर मन मोहा।इसके साथ ही समिति ने नए उभरते कलाकारों सुनीता, कविता भट्ट, पुष्पा चौहान को भी मंच देने की पहल की है। जिससे ऐसे उभरते कलाकारों को भी मौका और सम्मानित किया गया जिनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसी कारणवश ये कलाकार अभी तक अपनी पहचान को नहीं पा सके हैंं। इस पूरे आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण पहाड़ की बेटी सुनीता रही ​जो कि जन्म से देख नहीं सकती हैं लेकिन गायन और संगीत में श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर देती हैं। कार्यक्रम के दौरान कुमारी सुनीता दिव्यांग गायिका, संगीता करासी शिक्षिका, बीना बेंजवाल गढ़वाली कवित्री, कविता भट्ट शिक्षिका, पवन नौटियाल पत्रकार, आनंद शर्मा व अनिल बधानी, संगीता लखेड़ा व मनीषा रावत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य गतिविधियों और गढ़ भोज के साथ समापन हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *