कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा फल, सब्जी, दूध, व गैस सहित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह बड़ी मात्रा में फल, सब्जी, दूध, व गैस सहित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु किया गया है। इसके अलावा शांतिपूर्वक तरीके से बनभूलपुरा के प्रत्येक क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति की जा रही है।