सीबीएसई नें जारी किया कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम, देहरादून रीजन 13 वें और 14वें पायदान पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नें कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। बोर्ड की ओर से सुबह पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जबकि इसके करीब दो घंटे बाद बोर्ड की ओर से 10वीं का भी परिणाम घोषित किया गया। इस बार देहरादून रीजन 13वें स्थान पर रहा। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। देहरादून सर्किल में 12वीं का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं, जो बीते वर्ष से 0.41 % से अधिक है। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में देहरादून 14वें पायदान पर रहा। सीबीएसई परीक्षा में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 92.99 रहा, जबकि देहरादून में पासिंग परसेंटेज 91.60 रहा। उत्तराखंड में सीबीएसई परीक्षा में 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 92.99 रहा, जबकि देहरादून रीजन का 91.60 रहा। इसी तरह उत्तराखंड में 12वीं के छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 86.15 रहा, जबकि देहरादून रीजन का पासिंग परसेंटेज 83.45 रहा।