कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट से बड़ी राहत, हरिद्वार कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत दी
खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट से बड़ी राहत मिली। हरिद्वार कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत दे दी है।
विधायक उमेश कुमार से फायरिंग विवाद में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार कोर्ट ने दी जमानत दे दी है। चैंपियन अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।चैंपियन बीते 51 दिनों से जेल में बंद हैं। हालांकि इस बीच बीते 31 दिनों से चैंपियन का हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि 26 जनवरी शाम को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट और फिर फायरिंग भी की। बाद में प्रणव सिंह चैंपियन वहां से भाग गए थे।