माणा एवलॉन्च हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
चमोली जिले के माणा में एवलांच के चलते फंसे 54 लोगों में से 46 लोग सकुशल बाहर निकाले जा चुके हैं। इस दुर्घटना में आठ लोगों की दुखद मौत हुई है। अब इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसकी जांच एडीएम चमोली कर रहे हैं। इस पूरी घटना पर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना की त्वरित कार्यवाही के चलते सभी लोगों की जान बची है। उन्होंने कहा कि सुबह 7:15 बजे एवलांच आने की जानकारी मिली। इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए सुबह 8:00 बजे से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल से डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर सेना का कैंप था, जहां से सेना और आईटीबीपी के जवानों ने तमाम उपकरणों के साथ ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की वजह से उस वक्त काफी दिक्कतें हुई। बाद में मौसम साफ होने के बाद अगले दिन तेजी से कार्यवाही की गई और सभी लोगों को बाहर निकल गया। उन्होंने कहा कि 46 लोग सकुशल बाहर निकाले गए, जबकि दुर्भाग्य से आठ लोगों की मौत हो गई।