38वें नेशनल गेम्स: डाइनिंग टेबल पर जल्द होगी चैंपियंस मीट, महाभोज में जुटेंगे 103 खिलाड़ी- रेखा आर्य
38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और सफल आयोजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने 15 फरवरी को देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर और हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के लिए दोनों धार्मिक स्थलों पर पूजा करके भगवान से मनोकामना मांगी थी. शनिवार सुबह सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्य टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने जलाभिषेक और आरती की. वहीं नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले उत्तराखंड के 103 खिलाड़ी जल्द एक साथ महाभोज में जुटेंगे. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा प्रदेश के सात जिलों के 12 शहरों में अलग-अलग इवेंट्स में चैंपियन बने उत्तराखंड के 103 सितारें जल्द ही एक महाभोज में एकजुट होंगे. खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर खेल विभाग यह आयोजन करने जा रहा है. इसके अलावा पदक विजेताओं को मिलने वाली नकद धनराशि और अन्य सरकारी घोषणाओं को भी जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि जल्द ही सभी पदक विजेताओं के सम्मान में एक विशेष भोज खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. सरकार ने पदक विजेताओं के लिए जो भी घोषणाएं की थीं, उनके क्रियान्वयन में बिल्कुल देरी नहीं की जाएगी.खेल मंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों को मिलने वाली नकद इनाम राशि और गोल्ड मेडल विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की जो घोषणा की थी. उन पर अमल करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए.