National Games 2025 उत्तराखंड के बॉक्सरों ने किया शानदार प्रदर्शन, तीन स्वर्ण और दो रजत पदक पर कब्जा
राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जा रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त किए। महिला 50 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की में हरियाणा की कल्पना को हराकर स्वर्ण पदक जीता। साथ ही पुरुष 92 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के पारस को हराकर स्वर्ण पदक जीता । वही 92 किलो + सुपर हैवी भार वर्ग में उत्तराखंड के नरेंद्र ने राजस्थान के तरुण शर्मा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। महिला 66 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड की काजल और पुरुष 80 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी ने रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण जीतने के बाद खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ ही सभी पिथौरागढ़ के सभी दर्शकों का धन्यवाद किया। और कहा कि अब वर्ल्ड चैंपियनशिप , नेशनल चैंपियनशिप के साथ ही ओलंपिक में पदक जीतना उनका लक्ष्य है।