हार की आशंका से बौखलाए कांग्रेसियों का तुष्टिकरण वाला चेहरा आया सामने: महेंद्र भट्ट
भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के अल्पसंख्यक तुष्टिकरण वाले बयानों को उनका असली सनातन विरोधी चेहरा बताया है। हार सामने देखकर बौखलाहट में आज पुनः तुष्टिकरण वाले चोले में सबके सामने आ गई। पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दावा किया कि विकास और विरासत के ऐतिहासिक कामों पर जनता सभी 11 नगर निगमों में कमल खिलाने जा रही है।
साथ ही श्री राम मंदिर जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भी उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां और निकाय विकास के संकल्प पत्र को सामने रखकर जनता के बीच गई। हमारे इस सकारात्मक चुनाव प्रचार का नतीजा है कि जनमानस में अपने-अपने निकाय क्षेत्र के विकास को लेकर भरपूर उत्साह है। आज हम दावे के साथ कह सकते हैं कि भाजपा राज्य के सभी 11 निगमों में रिकॉर्ड मतों से जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने जा रही है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं के लगातार विवादास्पद बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार सामने देखकर कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। यही वजह है कि कल की चुनावी हिन्दू पार्टी, आज अपने तुष्टिकरण वाले चोले में सबके सामने आ गई है। धर्म विशेष के पक्ष में नारे लगाना यह कोई पहला मौका कांग्रेस पार्टी के लिए नही है। इससे पहले भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे, मस्जिदों में जाकर वोट मांगना, डेमोग्राफी के खिलाफ कार्यवाहियों के विरोध में वोट मांगना, गौकशी का समर्थन उनके नेता करते आए हैं। एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की ऐसी बयानबाजी स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश की सनातनी जनता, उन्हें लोकसभा विधानसभा की भांति निकायों में भी पूरी तरह नकारने वाली है
उन्होंने अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर समस्त देवभूमिवासियों को बधाई दी। 500 वर्षों के बाद, सनातन समाज के इस प्रतिष्ठित अवसर को भाजपा, जनसहयोग से प्रतिवर्ष के क्रम में मना रही है।