धामी मंत्रिमंडल की बैठक में UCC नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी, 26 जनवरी को यूसीसी लागू कर दिया जाएगा
उत्तराखंड की धामी मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी को यूसीसी लागू कर दिया जाएगा। नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने के बाद सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। संभावना जताई जा रही है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा।आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई। निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच सरकार ने पहले निर्वाचन आयोग से मंत्रिमंडल बैठक की परमिशन भी मांगी। जिसके बाद मंत्रिमंडल बैठक में यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली को मंजूरी दे दी है।
सीएम धामी ने पहली कैबिनेट की बैठक में समान नागरिक संहिता बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन का निर्णय लिया। 27 मई 2022 को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित की। इसके लिये 43 जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर समिति को विभिन्न माध्यमों से लगभग 2.33 लाख सुझाव प्राप्त हुए। प्राप्त सुझावों का अध्ययन कर समिति ने उनका रिकॉर्ड समय में विश्लेषण कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट 02 फरवरी 2024 को सरकार को सौंपी। 7 फरवरी को विधान सभा द्वारा पारित किया गया। 11 मार्च को राष्ट्रपति द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान की।