Saturday, January 11, 2025
Latest:
उत्तराखंड

चार धाम संरक्षण समिति का गठन, अशोक सेमवाल अध्यक्ष, अभिषेक आहलूवालिया को सचिव, अजय पुरी को संयोजक की जिम्मेदारी

आगामी चार धाम यात्रा को सुरक्षित, सुलभ एवं व्यवस्थित बनाने हेतु गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक देहरादून के लीची बाग YWCA में सम्पन्न हुई। जिसमें चार धाम संरक्षण समिति का गठन किया गया। बैठक में चार धामो से जुड़े तीर्थ पुरोहित, टूर आपरेटर, संयुक्त रोटेशन यातायात, होटल व्यवसायी, सहित टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
चार धाम संयुक्त संरक्षण समिति की बैठक में अशोक सेमवाल को अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण जुगरान, पवन उनियाल व आशुतोष डिमरी को उपाध्यक्ष, विद्या सागर रतूड़ी को कोषाध्यक्ष, अभिषेक आहलूवालिया को सचिव, प्रतीक कर्णवाल को सहसचिव, अजय पुरी को संयोजक व संरक्षक पद पर चारों धाम के होटल एसोसिएशन, संयुक्त रोटेशन यातायात, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन, मजदूर संघ, घोड़ा, डंडी व कंडी यूनियन, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष को बनाया गया है।
बैठक में चार धाम यात्रा में सीमित संख्या, यात्री रजिस्ट्रेशन, रोड की अव्यवस्था , अनावश्यक चेक पोस्टों पर अराजकता और अतिथि सत्कार के सम्बंध में चर्चा की गई। अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि हम सभी चार धाम से जुड़े व्यक्तियों को एक अमरेला के नीचे आना होगा और हम अपनी इस समिति के माध्यम से सभी को जोड़ेंगे।  संयोजक अजय पुरी ने कहा हमारी जो अतिथि देवो भवः की जो सोच है उसमें कहीं न कहीं कुठारा घात हो रहा है। तीन माह शेष हैं पर तैयारियां कहीं भी धरातल पर नहीं उतरी हैं और सरकार शीतकालीन यात्रा की उपलब्धियों को गिनाने में मस्त है। उन्होंने कहा चार धाम यात्रा में आ रहे तीर्थ यात्रियों से हमारा रोजगार चलता है हम समिति के माध्यम से सरकार के साथ मिलकर उन्हें सुगम व सुरक्षित यात्रा करने का प्रयास करेंगे। बैठक में बागेश्वर उनियाल,नवीन रमोला, सुमित सिंह, नवीन मोहन,जगमोहन सिंह परमार भगवती रतूड़ी, ओमप्रकाश डोभाल, दिनेश डोभाल, भगवती रतूड़ी,आशुतोष डिमरी, संदीप साहनी , संदीप राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *