हरिद्वार में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ CM धामी ने किया, उत्तराखंड में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार में आज राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया इस प्रतियोगिता में देशभर की 32= टीमें भाग ले रही है उत्तराखंड में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को अपने अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें ऐसी कामना वह करते हैं उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है के साथ ही उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है l
उत्तराखंड में खेलों के लिए अब बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और आगे बढ़ने का शुभ अवसर भी प्राप्त होगा ।
वही देश भर से आए खिलाड़ियों का कहना है कि वह अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और काफी पहले से तैयारी की है उन्होंने कहा कि यहां पर खेलों के लिए अच्छा माहौल है और बेहतर बुनियादी सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध कराई गई है साथ ही रहने खाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है और सभी खिलाड़ी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
वहीं मुख्य कीड़ा अधिकारी शाबाली गुरुंग का कहना है कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 राज्यों की टीम में भाग दे रही है और आठ से 11 जनवरी तक यह प्रतियोगिता चलेगी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसमें जूनियर वर्ग की टीमें में भाग ले रही है यह राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता हमारे लिए उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों से पहले एक बड़ी चुनौती भी है इसमें यदि किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाएगी तो उसे भविष्य में दुरुस्त किया जाएगा और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा