कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई-II द्वारा विश्व मृदा दिवस का आयोजन, मृदा स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी के जांच के फायदे के बारे में जानकारी दी
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई-II, द्वारा 5 दिसंबर 2024 को विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आए किसानों को मृदा स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. पंकज नौटियाल द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने मृदा स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी के जांच के फायदे के बारे में जानकारी दी । ‘मिट्टी ही जीवन है.’ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और जैव विविधता को बनाये रखने में मिट्टी का स्वस्थ होना अनिवार्य है, साथ ही मृदा नमूना लेने के सही तरीके विषय पर केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ त्रिलोक नाथ राय ने जानकारी दी । डॉ त्रलोकी सिंह, शस्य विज्ञान विशेषज्ञ ने मृदा प्रशिक्षण एवं मिट्टी के पोषक तत्वों की जानकारी दी | प्रसार विशेषज्ञ मोहित सिंह ने मंच सफल संचालन के साथ मृदा स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी । प्रकृतिक खेती क्या है और मृदा में प्रकृति खेती से उसका स्वास्थ कैसे ठीक कर सकते हैं, इसकी जानकारी थांगा अनुसया, मत्स्य विज्ञान विशेषज्ञ ने दी। आयोजन में जिले के परसा, पूरवामान, लालामाऊ, मदारी खेडा, छावन, रामपुर, धिकुन्नी, पवाया, सरवा, बरैया, पिरनखेड़ा ,मदारी खेड़ा, बसंतापुर प्रगतिशील कृषकों समेत 135 से अधिक प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। जिसमे 35 किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये |