Saturday, November 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी की सदस्यता के साथ देवभूमि में भाजपा के संगठन पर्व का शुभारंभ

मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी की सदस्यता के साथ भाजपा ने देवभूमि में संगठन पर्व का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे लोकतांत्रिक राजनैतिक दल के इस अभियान से 10 करोड़ नए सदस्यों की लक्ष्य प्राप्ति में हमे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है ।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित संगठन पर्व की शुरुआत आज प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिस्ड कॉल से प्राथमिक सदस्यता दिलाने से हुई । इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में पार्टी का प्रथम सदस्य बनाए जाने पर उन्हें बेहद हर्ष और गौरव का अनुभव हो रहा है । साथ ही कहा कि यहां मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि सदस्यता का यह अभियान बेहद शानदार एवं सफल होने जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के ऐतिहासिक एवं साहसिक कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संगठन पर्व में हम सबको मिलकर, अधिक से अधिक लोगों को भाजपा परिवार में शामिल कर पार्टी को अधिक सशक्त बनाना है। हम सभी को विश्व की सबसे बड़ी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य बनने का सौभाग्य मिल रहा है, लिहाजा पार्टी की परिपाटी अनुसार प्रत्येक सदस्य का अपने परिवार की तरह ध्यान रखना है । भाजपा में भाई भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद के लिए कोई जगह नही है बल्कि देश समाज के लिए खड़े होने वाले छोटे छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान है, जिसका सबसे जीता जागता उदाहरण में स्वयं हूं। उन्होंने अहवाहन किया कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार 10 करोड़ में नए सदस्य बनाने का जो लक्ष्य तय किया है उसको लेकर प्रदेश में भी हमें नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं।

उन्होंने भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्तमान और भविष्य की बेहतरी के लिए उनके निर्णयों ने देश को दिशा देने का काम किया। राज्य निर्माण के लिए वाजपेई जी ने प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया है। इसी तरह परमाणु संपन्न देश बनाने का काम किया। पीएमजीएसवाई की युग प्रवर्तक योजना ने देश का कायाकल्प किया। वे चाहते थे कि ये योजना हमेशा चलनी चाहिए, इसलिए अपने नाम से योजना नही चलाई ताकि जो भी पीएम आए वे इसे आगे बढ़ाए और जनता का कल्याण हो । उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व केंद्र सरकार ने विगत 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य किए उसका नतीजा है कि भारत दुनिया की महाशक्ति में शुमार हो गया है । आज उनके चमत्कारिक नेतृत्व में भारत 2047 में विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इसके अतिरिक्त देश के अंदर भी तीन तलाक, धारा 370, CAA और राम मंदिर जैसे अनेक दशकों एवं शताब्दियों से रुके फैसलों को लागू करना हो या उज्जवला, आयुष्मान, किसान, अन्न योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश बदलने का काम किया है।

धामी ने कहा कि देश के लिए पीएम द्वारा दिए महत्वपूर्ण योगदान से प्रेरणा लेते हुए हमने भी अनेक कठोर एवं साहसिक निर्णय लिए हैं । भाजपा की सरकारों ने स्पष्ट किया है कि राज्यहित और राष्ट्रीय हित में न फैसले लेने के लिए हम हिचकते नही हैं। भविष्य की चुनौतियों को देखकर हम योजना बनाते हैं हमारा मकसद 2047 आजादी शताब्दी वर्ष तक विकसित भारत के साथ पुनः दुनिया का सिरमौर, विश्वगुरु भी बनना है जिसके लिए हम सभी को अपना अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश के एक एक व्यक्ति तक पहुंचना है और पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता लेने का अनुरोध करना है। हमे घर घर जाकर पार्टी के विचार और सरकार के कामों को भी पहुंचाना है । इस सदस्यता अभियान में सबका प्रयास होना चाहिए जहां तक हम पहले नही पहुंच पाए उन तमाम वर्गों, समाजों एवं क्षेत्रों को हमे पार्टी से जोड़ना है। आज कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेशवासी भी उत्साहित है, कल से आठों संसद, विधायक एवं तमाम जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सभी 19 संगठानिक जिलों में अभियान की लॉन्चिंग करेंगी। इस दौरान होने वाले पार्टी के सभी सामाजिक, सेवा भाव और स्वच्छता के कार्यक्रमों से भी जनता को जोड़ा जाएगा । कार्यक्रम में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय से कोषाध्यक्ष  नरेश बंसल ने प्रदेश अध्यक्ष को उनका सदस्यता कार्ड भेंट किया।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा ने कल सदस्यता दिलाई थी । उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को सदस्यता दिलाकर सदस्यता कार्ड भेंट किए । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मिस्ड कॉल से सदस्यता दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन करने वाले सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार ने बताया कि कल प्रदेश के सभी 19 संगठनिक जिलों में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा ।  ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *