रात्रि चौपाल से गांवों की समस्याओं का निदान ग्राम स्तर पर ही करने की व्यवस्था होगी: सीएम धामी
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर स्थित लोहियाहेड कैम्प कार्यालय में क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों की समस्याओं का निदान ग्राम स्तर पर ही करने की व्यवस्था की जा रही है, इसी दिशा में रात्रि चौपाल का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने जिलाधिकारियों को जनपदों में जनता दरबार, तहसील दिवस आदि की नियमित बैठकें करने तथा जनसमस्याओं के समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों के शिष्टमंडल ने पेंशन वृद्धि, 10 प्रतिशत आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की तिथि को विस्तारित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।