Friday, November 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, धामी मंत्रिमंडल के बड़े फैसले

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म

परिवहन निगम में 195 मृतक आशितों के पदों पर लगी रोक को हटाया गया

भवन निर्माण को लेकर नलों के किनारे निर्माण को लेकर नियम में बदलाव

Uss को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है,cm धामी के द्वारा दिए गए निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है

कर्मचारियों की बीमा या बचत योजना में संशोधन

औद्योगिक विकास के तहत समस्त राज्य में औद्योगिक नक्से के लिए भवन का नक्शा सीडा पास करेगा
पशुपालन विभाग के तहत 9 पदों को मंजूरी दी गयी

भारत सरकार के द्वार 60 बैटनरी मोबाईल वैन चल रही,लेकिन अब 35 वैन प्रदेश सरकार खुद खरीदेगी

पशु चिकित्सालय में जो चार्ज लिया जाता है उसका 25 प्रतिशत चार्ज पशु चिकित्सालय में खर्च के लिए जमा होगा

ग्राम्य विकास विभाग के तहत मुख्य विकस अधिकारी से दो ऊपर के पद दो उपायुक्त के भी भरे जाएंगे

बद्री केदार मंदिर समिति के तहत होने वाली भर्ती के लिए 2 नियमावली को मंजूरी

मुख्यमंत्री महालक्षमी योजना के तहत बालक होने पर भी किट का लाभ मिलेगा अभी तक बालिका होने पर ही योजना के तहत किट मिलती थी
गृह विभाग के तहत विभिन पदों पर 327 पदों को मंजूरी

राजस्व क्षेत्र में पुलिस थानों और चौकी को मंजूरी मिलने से बढ़े पद

पदोन्नति में शिथिलीकरण को मंजूरी

30 जून तक मिलेगा शिथिलीकरण का लाभ
कार्मिक विभाग के तहत यूपीएससी और आर्म्ड फोर्स के लिए तैयारी के लिए चयन होने वाले युवाओं को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के 11 रेलवे स्टेशन को लेकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा, योगनगरी ऋषिकेश , व्यासि, शिवपुरी,सिराला, मलेथा, धारी देवी, गोलतीर जैसे स्टेशन है शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *