पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने वाला आखिरकार 25000 का इनामी जतिन चौधरी सलाखों के पीछे पहुंच गया है जतिन के खिलाफ उत्तराखंड के अंदर पूर्व में चार मुकदमे दर्ज है दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड वासियों को अभद्र टिप्पणी करने वाला जतिन उर्फ खाटू हरिद्वार जनपद का रहने वाला है थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था देश छोड़कर भागने की सूचना के बाद पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी करते हुए 25000 का इनाम भी जतिन के ऊपर रखा हुआ था एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि थाईलैंड से वापस भारत आने पर उसे डिटेल करने की सूचना मिली थी जिसके बाद तत्काल टीम का गठन करते हुए उसे आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है जतिन काफी शातिर किस्म का युवक है उसके खिलाफ पूर्व में 307 जैसे दो मुकदमे एक हरिद्वार और एक देहरादून में दर्ज है इसी तरह कल उसके ऊपर चार मुकदमे अभी तक दर्ज हुए हैं पहाड़ी समुदाय के लोगों के ऊपर सोशल मीडिया पर अश्लील अभद्र टिप्पणी करने के बाद उत्तराखंड के अंदर काफी आक्रोश लोगों के अंदर देखा गया था इसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तार री के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन जतिन थाईलैंड भागने में कामयाब रहा था।