देहरादून के गोविंद गढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा झुग्गियों मे बड़ा हादसा, आग के कारण 22 झुग्गियां जलकर स्वाहा
देहरादून के गोविंद गढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा झुग्गियों मे आज सुबह बड़ा हादसा हो गया । जहां कुछ घरेलू सिलेंडरों में आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में मौजूद 3 बच्चों को स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी जिस कारण ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारण 22 झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गयी।
आज 29/04/2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि शिवाजी मार्ग खुडबुडा मौहल्ला में आंगनवाडी केन्द्र के समीप किसी घर में आग लग गयी है, सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को सूचित कर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर सर्वप्रथम घटनास्थल के आस-पास की विद्युत आपूर्ति बन्द करवाकर राहत बचाव कार्य करते हुए तत्काल आग लगने वाले स्थान पर निवास करने वाले करीब 15 परिवारों के व्यक्तियों व उनके बच्चों को, जो अधिकतर भीषण आग के धुए में फॅस गये थे, सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया, साथ ही आसपास निवास करने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाकर कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से घरों में रखे सिलेण्डर व अन्य सामान हटवाए गए। तंग रास्तों से होते हुए फायर सर्विस की गाड़ी भी नजदीक से नजदीक पहुंची और स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस व कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से करीब डेढ-दो घंटे की अथक परिश्रम के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। घटनाक्रम कोई जनहानि नहीं हुई पर प्रभावित स्थान पर रहने वाले अधिकांश परिवारों का घरेलू सामान पूर्णतः जल गया। आग लगने के कारण का स्पष्ट रुप से पता नही चल पाया है । आग लगने के कारणों की जानकारी की जा रही है।