Saturday, May 10, 2025
उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेल: हरियाणा की रमिता ने 634.9 स्कोर के साथ 10 मीटर की एयर रायफल महिला स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में कीर्तिमान बनाया

38वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज की शूटिंग रेंज में हरियाणा की खिलाड़ी रमिता ने 634.9 स्कोर के साथ 10 मीटर की एयर रायफल महिला स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में कीर्तिमान बनाया। देहरादून के नवनिर्मित हाईटेक शूटिंग रेंज की तुलना दिल्ली और भोपाल की शूटिंग रेंज से की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए हमने अंतरराष्ट्रीय मानक वाले उपकरणों की व्यवस्था की है। मुझे विश्वास है कि देश भर से आए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उत्तराखण्ड की धरती पर करेंगे और खेलों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। मैं सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरूण सिंह ने बताया कि इससे पहले, शूटिंग की इस स्पर्धा में क्वालीफिकेशन रिकार्ड 637.7 स्कोर पर बना था। यह रिकार्ड भोपाल में आयोजित वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में बना था। रमिता ने दो अतिरिक्त प्वाइंट अर्जित कर नया क्वालीफिकेशन रिकार्ड बनाया है। रमिता अब बृहस्पतिवार को इस स्पर्धा के फाइनल में खेलेंगी।
क्वालीफिकेशन रिकार्ड बनाने वाली हरियाणा की रमिता पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह पेरिस ओलंपिक में अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। रमिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह रिकार्ड बनाएंगी। अपनी कोच नेहा चवन को भी धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून की शूटिंग रेंज बहुत अच्छी है। पेरिस की शूटिंग रेंज में जो उपकरण लगे थे, वे ही यहां लगाए गए हैं। इससे स्कोरिंग अच्छी हो रही है।
शूटिंग रेंज में कुल 160 टारगेट स्थापित हैं। 10 व 25 मीटर रेंज के 60-60 व 50 मीटर रेंज के 40 टारगेट हैं। टारगेट क्षमता के मामले में यह दिल्ली व भोपाल के बाद तीसरे नंबर की शूटिंग रेंज है। यहां 25 मीटर की रेंज में सबसे ज्यादा टारगेट फिक्स करने की क्षमता है। अत्याधुनिक हाइटेक उपकरणों से सुसज्जित इस शूटिंग रेंज में हाईटेक टारगेट से सटीक स्कोरिंग सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *