नशामुक्ति अभियान पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर तेजी से कार्य कर रहा उत्तराखण्ड
नशामुक्ति अभियान पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर उत्तराखण्ड तेजी से कार्य कर रहा है। “हारेगा नशा, जीतेगा युवा” का ध्येय उत्तराखण्ड का ध्येय वाक्य है। चिंतन शिविर में आज उत्तराखण्ड ने अपनेे प्रयासों को प्रभावी ढंग से सामने रखा, तो केंद्र सरकार से भरपूर सराहना मिली। एक खास सत्र के दौरान उत्तराखण्ड का पक्ष समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव प्रकाश चंद ने रखा।
प्रकाश चंद ने कहा कि उत्तराखण्ड की सीमाएं दूसरे देशों से भी मिलती है। हम कई राज्यों से भी सीमाएं साझा करते हैं। ऐसे में नशा मुक्ति अभियान के क्रियान्वयन में चुनौती है। इसके बावजूद, राज्य सरकार प्रभावी ढ़ंग से इस अभियान को चला रही है। उन्होंने बताया कि सीएम और सीएस स्तर पर इस अभियान की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान भी इस अभियान से संबंधित प्रचार किया जाएगा। इसके अलावा, त्योहार हो या अन्य मौके उसके साथ भी इस अभियान को जोड़ा जा रहा है।
चिंतन शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उत्तराखण्ड के प्रयासों की खुलकर तारीफ की। उन्होंने समापन समारोह में अपने संबोधन के दौरान और बाद में मीडिया से बातचीत कर उत्तराखण्ड का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही समाज कल्याण मंत्री हैं। इसलिए यहां पर पूरे मनोयोग से कार्य हो रहा है