संजीवनी हेली एंबुलेंस का विमान केदारनाथ में लेंडिंग से पहले दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित
एम्स,ऋषिकेश अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. बी. सत्याश्री एवं हेली एंबुलेंस सर्विस के नोडल ऑफिसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि आज दिनांक 17 मई-2025 को पूर्वाह्न 11.05 बजे एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित संजीवनी हेली एंबुलेंस सर्विस का विमान, जो कि पिनेकल एविएसंस के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है और सर्विस दी जाती है, शनिवार को एम्स से श्रीकेदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। श्रीकेदारनाथ धाम में एक 53 वर्षीय व्यक्ति जो कि सांस की गंभीर तकलीफ से परेशान थे। उन्हें लेने के लिए हेलीकाप्टर जिसकी टीम में एक पायलट सहित एक इमरजेंसी मेडिसिन के चिकित्सक व एक नर्सिंग ऑफिसर थे, वहां पहुंचा।
11.50 बजे के आसपास यह हेलीकाप्टर लैंडिंग से पहले टचडाउन कर गया। संतोष देने वाली बात यह है कि इसमें शामिल तीनों व्यक्ति पायलट, इमरजेंसी मेडिसिन के डॉक्टर व हमारे नर्सिंग ऑफिसर पूर्णत:रूप से स्वस्थ्य हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई खरोच भी नहीं आई है। गौरतलब है कि बीते साल 29 अक्टूबर-2024 को प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों के लिए जीवनदायिनी रही है। जिससे आपात स्थितियों में कई मरीजों की जानें बचाने में इस सर्विस का अहम योगदान रहा है। खासकर ऐसे मरीज जिन्हें उचित समय पर अस्पताल पहुंचाने से जनहानि होने से रोका जा सकता है, जिनमें एक्सीडेंट पेशेंट, इमरजेंसी प्रसूति सुविधा, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, गंभीर स्वशन रोग आदि के समय संजीवनी हेली एंबुलेंस सर्विस जीवनदायिनी सिद्ध हुई है।